बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला
दिल्ली सरकार की तरफ से बिजली पर मिलने वाले सब्सिडी के लिए गुरुवार को एक अहम फैसला लिया गया। जैसा कि आपको पता है, बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर रखी गई थी। जिसमें कई लाख लोग आवेदन नहीं कर पाए थे। अब तक कहा जा रहा था कि अब इन लोगों को, जो 31 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन गुरुवार को दिल्ली सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को इस मामले में राहत की खबर सुनाई है।
जो लोग 31 अक्टूबर तक बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे वह अब 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं
सरकार ने यह फैसला लिया है कि जो लोग 31 अक्टूबर तक बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे वह अब 14 नवंबर तक आवेदन करते हैं तो उन्हें भी 1 अक्टूबर से बिजली सब्सिडी का लाभ मिलेगा। कई लोग ऐसे थे जो जानकारी के अभाव या फिर किसी कारण से बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वह डेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब यह लोग 14 नवंबर तक बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन दे सकते हैं।
अब बिजली सब्सिडी के लिए करना होगा आवेदन
दिल्ली में ऐसे कई उपभोक्ता मौजूद हैं जो बिजली बिल जमा करने में सक्षम हैं उन्हें सब्सिडी नहीं लेने की बात कही गई है। इसलिए 1 अक्टूबर से सरकार सिर्फ उन्हीं लोगों को सब्सिडी दे रही है जो सब्सिडी के लिए आवेदन कर रहे हैं।