बढ़ती जा रही है गलत रीडिंग की समस्या
बिजली मीटर में गलत रीडिंग की शिकायत बढ़ते जा रही है। लेसा में हर महीने इस बात के लिए लगभग पांच हजार लोग शिकायत दर्ज करा रहे हैं। उनका कहना है कि रीडिंग तेज चल रही है।
शिकायत के 3 महीने पहले से बिजली बिल को संशोधित किया जाता है
इस शिकायत के निवारण के लिए विभाग के द्वारा 3 महीने पहले से संशोधित करने का आश्वासन दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड 5.2 के तहत उपभोक्ता के लिखित शिकायत देने के 3 महीने पहले से बिजली बिल को संशोधित किया जाएगा।
चेक मीटर लगाया जाता है
उपभोक्ता की शिकायत के बाद चेक मीटर लगाया जाता है। फिर 15 दिन बाद उसको चेक किया जाता है। जांच में 1 मीटर चलता पाया जाता है तो उसे संशोधित किया जाता है।