दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए Switch Delhi अभियान चलाया था, जिसके तहत दिल्ली के लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया गया , उन्हें सब्सिडी और दूसरी तरह की सहूलियतें गयी . पर लोगों को चार्जिंग स्टेशन की दिक्कत आ रही है क्यूंकि सरकार की तरफ से इसका कोई प्लान नहीं बनाया गया है। पर अब दिल्ली सरकार लोगों को उनकी कॉलोनियों में ही चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) मुहैया कराने पर विचार कर रही है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि स्विच दिल्ली अभियान के तहत शहर में आवासीय कॉलोनियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर एक प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे लोगों को अपने इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने का खर्चा कम आए इसके लिए दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलारिटी कमीशन (DERC) ने पहले ही चार्जिंग की रेट कम कर दिए हैं. DERC के मुताबिक अगर आप घर पर अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करते हैं तो आपको प्रति किलोवाट 4.5 रुपये देने होंगे. पहले यह चार्ज 5.5 रुपये था. इसके अलावा अगर आप चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करते हैं तो आपको 4 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से पेमेंट करना होगा, पहले यह 5 रुपये/किलोवाट था.