दिल्ली में आज DTC बस का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट

दिल्ली में आज DTC बस का एक खतरनाक रोड एक्सीडेंट हो गया हैं। यह एक्सीडेंट नारायणा रिंग रोड सबवे के पास हुआ हैं। DTC बस एक कार को बचाने के प्रयास में मेट्रो क्रॉसिंग से टकरा गई।

Delhi Bus Accident 759 दिल्ली में आज Dtc बस का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, Subway में घुसी बस, 3 लोग घायल

subway में घुसी बस, 3 लोग घायल

DTC बस बेकाबू होकर नारायणा रिंग रोड सबवे (subway) में तेज रफ्तार घुस गई। इस एक्सीडेंट में एक कार बस की चपेट में आने से बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। DTC बस में सवार चालक, परिचालक और मार्शल सहित तीन लोग घायल हो गए।

Dtc Accident 51E7F00C 4069 11E7 A718 97A052F84Fc6 दिल्ली में आज Dtc बस का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, Subway में घुसी बस, 3 लोग घायल

दिल्ली पुलिस के अनुसार इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। हालाँकि, कार में मौजूद दो यात्री हादसे में बाल-बाल बच गए।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.