सर्जरी करने की अनुमति वापस लेने की मांग
आयुर्वेद के छात्रों को सर्जरी करने की अनुमति वापस लेने की मांग के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की अपील की गई है। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा गया है।
10 हज़ार जगहों पर एकसाथ प्रदर्शन
बताते चले कि आज सभी जिला मुख्यालय में डॉक्टर्स का प्रदर्शन होगा और 11 दिसंबर को देशभर में हड़ताल होगा। देश भर में 10 हज़ार जगहों पर एकसाथ प्रदर्शन किया जाएगा। यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा के हवाले से बताया गया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए 20-20 डॉक्टरों के समूह में यह प्रदर्शन किया जाएगा।
मांगे नहीं मानी गई तो विरोध प्रदर्शन होगा तेज
वहीं 11 दिसंबर को होने वाला हड़ताल सुबह से शाम 6 बजे तक होगा। शिकायत पत्र में यह साफ़ कर दिया गया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही हड़ताल के कारण कोरोना से जुड़ी चिकित्सीय सेवाएं में किसी तरह की कोई समस्या न होने की बात कही गई है।