उठाया सराहनीय कदम
दिल्ली में कोरोना को हराने की तमाम कोशिशें जारी हैं। सरकार और निवासी इस बाबत हर संभव प्रयास कर रहें हैं। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया है।
कम सामान लेकर चलें, कम परेशानी होगी, डिस्पोजेबल यूज़ करें
बता दें कि ठंड और बढ़ते कोरोना को देखते हुए यह कदम बहुत एहम है। रेलवे विभाग ने यह फैसला लिया है कि स्टेशन पर यात्रियों को डिस्पोजेबल चादर, तकिया, कंबल दिया जाएगा और डिस्पोजेबल लिनन कियोस्क भी स्टेशन पर लगाया जाएगा। जहाँ से मामूली कीमत में यात्री अपने हिसाब से अपनी जरूरत की चीज़े खरीद पाएंगे। पहले नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली के स्टशनों पर यह सुविधा उपलब्ध करवाया जाएगा।
मामूली कीमत में मिलेंगे डिस्पोजेबल
बता दें कि एक कंबल, एक चादर, एक मास्क और सैनिटाइजर के पाउच करीब 200 रुपये में मिल जाएगा जबकि तकिया के साथ, कंबल, चादर, मास्क व सैनिटाइजर के लिए पाउच 250 रुपये देने होंगे। इसे इस्तेमाल कर आप आसानी से डिस्पोज़ कर सकते हो। साथ ही कोरोना बढ़ने के चांसेस भी कम हो जाएँगे।