Digispice Technologies के सीईओ ने दिया इस्तीफा तो शेयर की कीमतों में आई गिरावट

Digispice Technologies share falls

Digispice Technologies share falls: स्टॉक मार्केट में आए दिन नई नई कंपनियां खुद को लिस्टेड करते हुए मार्केट में हलचल पैदा कर रही हैं लेकिन हाल ही में Digispice Technologies कंपनी के 12% शेयर मात्र उनकी कंपनी के सीईओ के इतनी पर देने पर नीचे आ गए। जहां शेयरधारकों और कंपनी को बिना किसी बात की दोहरी मार पड़ गई वही कंपनी का कहना है कि शेयर कीमतों के नीचे आने यह वजह हो सकती है । सप्ताह के आखिरी दिन इस कंपनी के बीएससी शेयर 9.60% गिरकर 26.10 पर पहुंच चुके हैं । कंपनी के शेयरों में लगातार पिछले कुछ महीनो से हल्की गिरावट देखी जा रही थी लेकिन एक अनुमानित तौर पर माना जा रहा है कि कंपनी के सीईओ के इस्तीफे के बाद शेयर की कीमतों में गिरावट अधिक आंकी गई ।

इसी सप्ताह में चढ़ी थी शेयर की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Digispice Technologies की शेयर कीमते गुरुवार को अचानक बढ़ गई थी जहां शेयर की कीमत 24.50 से ₹29.20 तक पहुंच गई थी। लेकिन अब अचानक शेयर की कीमतों में गिरावट से शेयर धारक लगातार परेशान हो रहे हैं। क्योंकि Digispice Technologies के शेयर सोमवार यानी 5 दिसंबर से 24.2 रुपए की कीमत के साथ शुरू हुए थे जो 8 दिसंबर को लगभग ₹29 के करीब भारी चढ़ाव के साथ पहुंच गए ।

Lakhan Singh Panwar

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Cancel reply