फिर से खराब हुआ मौसम
दिल्ली में आज सुबह प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। जिसे लेकर लोगों में बेचैनी दिखी। आसमान में धुंध की मोटी परत चढ़ गई थी। प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी कम हुई और सड़क पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कम दृश्यता के कारण लोगों को यात्रा संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
(DIAL) ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की
बताते चलें कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। कहा गया है कि यात्रा पर निकलने से पहले विमान से जुड़ी अपडेटेड जानकारी लेनी होगी। मौसम के खराब होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द और देरी होने की संभावना है।
Delhi International Airport Limited (DIAL) issues a passenger advisory amid low visibility.#AirPollution pic.twitter.com/EwF9mFHY52
— ANI (@ANI) November 11, 2022
आज होगी CAQM की बैठक
कई इलाकों में AQI 300 के पर रहा। दो दिनों तक हवा ठीक रहने के बाद अब लोगों को उम्मीद थी कि मौसम ठीक होगा लेकिन अभी भी काफी परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है। ऐसा कहा गया था कि आज की हवा साफ होगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। दिल्ली और आसपास के शहरों में फिर से हवा बिगड़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए CAQM ने आज के बैठक की घोषणा की है ताकि इन मामलों में सुधार लाया जा सके।