दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. देश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आने के बाद सर्दी का खासा असर दिखने लगा है. कुछ जगहों पर कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिसंबर का महीना लगभग आधा खत्म होने को है लेकिन यहां अभी उतनी ठंड नहीं पड़ रही है जितनी कि अमूमन इस दौरान पड़ती है. आज भी सुबह के वक्त यहां कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले दो से तीन दिनों तक राजधानी को प्रदूषण से राहत मिलेगी. सोमवार को राजधानी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया.
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश की आशंका है. केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. तेलंगाना के कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.
इसके अलावा दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है. वहीं 13 और 14 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में पारा और गिरेगा और ठंड बढ़ेगी.