दिल्ली के इस शादी में दूल्हे से लूट लिया लाखों के नोटों का हार

दिल्ली में एक ऐसी शादी देखने को मिली जिसे देख सब हैरान हो गए हैं। दिल्ली की एक शादी में बरात में पहले तो 2 बदमाश जमकर नाचे और फ़िर मौका पाकर दूल्हे के गले से एक लाख रुपये का नोटों का हार लेकर फरार हो गए। इस अजीबो-गरीब घटना को देख लोगों के तो होश ही उड़ गए।

Pooran 759 दिल्ली के इस शादी में दूल्हे से लूट लिया लाखों के नोटों का हार, उड़े सबके होश, जमकर नाचे बारात में बदमाश

पटपड़गंज रोड के पास हुई यह घटना

दूल्हे के साथ यह घटना 31 जनवरी को दिल्ली के पटपड़गंज रोड के स्टार प्लेस के पास हुई थी, यहीं से बदमाश दूल्हे के गले से नोटों का हार लूटकर ले गए थे, जिसकी सूचना जगतपुरी थाने में कॉल कर दी गई थी।

B025A3Fa9A4Aa5F80F6Ff4773533840D दिल्ली के इस शादी में दूल्हे से लूट लिया लाखों के नोटों का हार, उड़े सबके होश, जमकर नाचे बारात में बदमाश

500 रुपये वाला नोटों का हार लूट लिया

दिल्ली के जगतपुरी पुलिस ने दोनों बदमाशों को गीता कॉलोनी के जसमीत सिंह (26) और राजीव महतो (22) को गिरफ्तार कर लिया है। दुल्हे अनु गुप्ता की शादी थी, घुड़चढ़ी के बाद उनकी बरात जा रही थी तभी एक लड़के ने दूल्हे के गले से 500 रुपये वाला नोटों का हार लूट लिया, जिसकी कीमत एक लाख रुपये थी।

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.