दिल्ली की हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
दिल्ली में लगातार खराब हो रही हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रही है। शनिवार को मौसम की ‘गंभीर’ श्रेणी को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमे कुछ वाहनों पर नोएडा के रास्ते दिल्ली में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इन वाहनों पर लगी है पाबंदी
बताते चलें कि गुरुवार को केंद्र के एयर क्वालिटी पैनल न दिल्ली में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी जबकि पहले से ही अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र भी लिखा है जिसमें गैर जरूरी वाहनों को प्रवेश न देने की अपील की है। गैर-बीएस VI डीजल पर भी पाबंदी है। BS-3 (petrol) और BS-4 (diesel) वाले हल्के चार पहिया वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
हालांकि, इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को ले जा रहे वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी।