अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आज आपकी यात्रा के रूप में काफी परेशानी होने वाली है क्योंकि जगह-जगह से अपडेट अलग-अलग ट्रैफिक रूटों को बंद करने का आ रहा है हमारे साथ जानिए अभी तक का लेटेस्ट ट्रैफिक चेंजेज.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन की जगह के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई, भारी पुलिस बल तैनात।

Singhu border force deployed
Singhu border force deployed

 

गाजियाबाद में एनएच 9 पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद, दिल्ली जाने के लिए आनंद विहार का रास्ता खुला रहेगा।

 

Force deployed at red fort
Force deployed at red fort

 

सुरक्षा के मद्देनजर लाल किला के पास भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. तस्वीरों में आप सुरक्षाबलों की तैनाती सा देख सकते हैं.

 

Image

 

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के बैरिकेडिंग  आईटीओ  पर किया गया है, जिसके वजह से आईटीओ से इंडिया गेट तक के ट्रैफिक प्रभावित हुई है अतः इस मार्ग पर आप यात्रा करने वाले हैं तो विशेष ध्यान दें.

 

मिन्टो रोड से कनाॅट प्लेस जाने वाले रोड को बंद कर दिया गया है।

 

गाजियाबाद के लिंक रोड पर दिल्ली की तरफ जा रहा ट्रैफिक स्लो, वैशाली मेट्रो स्टेशन से परेशानी, दिल्ली जाने वालों को कौशांबी महाराजपुर बॉर्डर से जाना होगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment