दिल्ली-NCR में गुरुवार को आसमान साफ रहेगा, चलेंगी तेज़ हवाएं

दिल्ली-NCR में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार गुरुवार को आसमान साफ ​​रहने की संभावना हैं, हालाँकि, मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी और फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। ठंड से फिर लोगों के स्वेटर बाहर निकलेंगे।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीरआर में सर्द हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। देश की राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाओं का सितम जारी है, गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश या स्नो फॉल होने की संभावना है।

दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता होगी ‘मध्यम’ या ‘खराब’

दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 22 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना हैं। दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ या ‘खराब’ श्रेणी में बनी रहेंगी।

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Cancel reply