दिल्ली में भी होने जा रहा उपलब्ध.
दिल्ली में भी अब मुंबई कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के जैसे छोटे साइज में हर ब्रांड के शराब उपलब्ध कराए जाएंगे जो कि फ्रूट जूस जैसे फूटी इत्यादि के पैकिंग में होंगे. इससे लोगों को छोटे मात्रा में भी खरीदने में आसानी होगी.
दिल्ली के आँकड़े एक नज़र में.
अभी दिल्ली में 700 ब्रांड पंजीकृत हैं और 552 दुकाने संचालित हैं वहीं दिल्ली में 849 दुकानों ने लाइसेंस ले रखा है. छोटे टेट्रा पैक मार्केट में जल्द ही पहुंच जाएंगे और लगभग दिल्ली के सारे शराब आउटलेट पर उपलब्ध हो जाएंगे.
कैसा और कितना का होगा पैकिंग.
दिल्ली में 180ml में यह पैक उपलब्ध होगा और माना जा रहा है कि लगभग अप्रैल के पहले सप्ताह से यह आउटलेट पर बिकना शुरू हो जाएगा. अब तक अलग-अलग जगह भारत में जहां पर भी यह प्रयोग किया गया है वहां पर 90ml और 180ml में यह पैकिंग काफी लोगों के द्वारा पसंद किया गया है.
तुलनात्मक रूप से यह उसी ब्रांड के अन्य पैकिंग के एमआरपी के तुलना में भी सस्ते होंगे और लोगों को छोटे खेप खरीदने में आसानी होगी.