Delhi Swiggy pizza and cash loot by kids: दक्षिणी दिल्ली संगम विहार में कुछ नाबालिगों ने पत्थर से डराकर स्वीगी कंपनी के डिलीवरी ब्वाय से 1200 रुपये और पिज्जा लूट लिया। पुलिस ने मामले में सात नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे बदरपुर के गली नंबर 55 के रहने वाले स्वीगी डिलीवरी ब्वाय गौरव शर्मा देवली रोड पर परवीन देवी मंदिर के पास पिज्जा डिलीवरी के लिए आए।

 

SWIGGY BOY  से पिज़्ज़ा और 1200 रुपए की लूट

उन्होंने काल कर ग्राहक को मिलने को कहा, लेकिन ग्राहक तीन चार अन्य लोगों के साथ आ गया। सभी ने मिलकर घेरकर उसे लूट लिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपित 1200 नकद और पिज्जा लूटकर भाग गए। सारे आरोपित नाबालिग लग रहे थे।

नही छिना मोबाइल

आरोपितों ने उसका मोबाइल नहीं छीना जिससे पीड़ित ने पुलिस को काल कर मामले की सूचना दी। छानबीन के दौरान पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिससे आरोपितों की पहचान हुई । पुलिस ने आरोपितों को योजनाबद्ध तरीके से पकड़ लिया।

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply