दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में बन रहे नए प्लान के अनुसार दिल्ली के लोगों को बिजली बिल का भुगतान अब कम करना पड़ेगा और इसके साथ ही बहुत लोगों को बिजली का भुगतान करने के बजाय उन्हें बिजली के लिए पैसे दिए जाएंगे.
क्या है योजना?
दिल्ली में रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर लगातार नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं और उसी के दरमियान दिल्ली में पूरे बिजली संचालन को सौर ऊर्जा से संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सरकार भी अपने तरीके से खाली स्थलों में बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा की प्लेट लगाएगी. सौर ऊर्जा से होने वाले बिजली उत्पादन प्रदूषण से मुक्ति तो दिलाएगा ही उसके साथ ही साथ यह लोगों को कम रेट पर सप्लाई भी मुहैया कराने में सक्षम होगा.
जानिए आपको कैसे मिलेगा पैसा?
दिल्ली में उन सारे घरों को यह व्यवस्था दिया जाएगा जो अपने छत पर सोलर ग्रिड लगाने के लिए सहमति देंगे और इसे बढ़ावा देने के लिए उन्हें भारी मात्रा में अनुदान देकर सोलर प्लेट और ग्रिड संबंधित सारे अन्य उपकरण लगवाए जाएंगे.
कैसे करेगा काम?
छतों पर लगे छोटे-छोटे ग्रिड से जो बिजली उत्पादन होगा उसमें से बिजली का उपयोग खुद घर वाले करेंगे और जो बिजली उपयोग से अधिक होगी उसे ग्रेट सेटअप के जरिए अन्य जगह सप्लाई कर दिया जाएगा और इसके एवज में प्रति यूनिट एक तय रकम ग्रीन मालिक को दी जाएगी.