कोरोना महामारी की तीसरी लहर का असर कम होते ही दिल्ली सरकार ने आम जनता को प्रतिबंधों में बड़ी छूट दी है। अब सोमवार यानी सात फरवरी से नौवीं से 12वीं तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान खुल जाएंगे। करीब दो साल बाद दिल्ली के सभी कालेज, आइटीआइ और पालिटेक्निक संस्थान भी खुल सकेंगे। कालेजों में पढ़ाई अब पूरी तरह आफलाइन होगी।

 

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेसवार्ता करके भी फैसलों की जानकारी दी।

Delhi Night दिल्ली में आज से प्रतिबंध समाप्त, स्कूल कॉलेज से लेकर रात 11 बजे तक कीजिए मस्ती, 2 साल बाद सम नोर्मल

स्कूलों में जारी रहेगी आनलाइन और आफलाइन पढ़ाई: सरकार का मानना है कि अब नौवीं से 12वीं कक्षा तक के ज्यादातर बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है। इसलिए स्कूल खोलने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आने वाले शिक्षक और कर्मचारी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे। अभी स्कूलों में आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई जारी रहेगी। धीरे-धीरे पूरी तरह आफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

 

अब तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दफ्तर खोलने की थी अनुमति: प्रतिबंधों के कारण अभी तक प्राइवेट सेक्टर के कार्यालयों को केवल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति थी। अब सोमवार से सभी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। संबंधित खबर पेज 5 व संपादकीय

  • 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं के स्कूल खुलेंगे
  • कोचिंग संस्थानों, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल के संचालन और प्रदर्शनी की भी मिली अनुमति
  • पूरी क्षमता के खुलेंगे सरकारी-प्राइवेट कार्यालय
  • रात 11 बजे तक रेस्तरां खोलने की मंजूरी
  • रात्रि कफ्यरू अब 11 से सुबह पांच बजे तक

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *