साल बीत चुका है, लेकिन 2020 की बारिश अभी तक लोगों के जहन में है। बारिश का यह बढ़ता ट्रेंड नए साल जनवरी में भी बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लगातार चौथे साल जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है। इससे पहले जनवरी में इतनी बारिश नहीं हुआ करती थी।

 

बारिश का यह क्रम बुधवार से शुरू हो जाएगा। 9 जनवरी तक कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश और बौछारे पड़ेंगी। इस बारिश की वजह से दिन के समय ठिठुरन भरी ठंड का अहसास होगा, लेकिन रातों को अधिक सर्दी नहीं होगी। न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के आसपास बना रहेगा। छुटपुट बौछारें 10 जनवरी तक भी रह सकती है, लेकिन बारिश की सबसे अधिक संभावना 7 से 9 जनवरी के बीच रहेगी।

जनवरी में सामान्‍य से अधिक बारिश
खास बात यह है कि लगातार चौथे साल जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। जनवरी में राजधानी में 19.3 एमएम सामान्य बारिश मानी जाती है, लेकिन यदि पिछले कुछ सालों के दौरान रेकॉर्ड देखें तो यह सामान्य से अधिक हुई है। जनवरी 2019 में 55 एमएम, 2020 में 38 एमएम और 2021 में 57 एमएम बारिश दर्ज की गई। यानी पिछली तीनों जनवरी बारिश सामान्य से अधिक रही है। स्काईमेट के अनुसार ऐसी संभावना है कि इस पूरे हफ्ते होने वाली बारिश की यह गतिविधियां सामान्य बारिश के आंकड़े को पार कर लेंगी। मौसम के पैटर्न के अनुसार बारिश जनवरी के अंतिम 15 दिनों में अधिक होती है और फरवरी में भी हो सकती है।

Delhi Rain 3 दिल्ली में मौषम का अलर्ट, आज से 9 जनवरी तक होते रहेगा बारिश, बाहर निकलने वाले रखे ध्यान.

वेस्‍टर्न डिस्‍टरबेंस का भी दिखेगा असर
एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस जम्मू कश्मीर पर आ गया है। इसकी वजह से अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक और मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस और अधिक शक्तिशाली चक्रवाती क्षेत्र बनेगा। इन सिस्टम की वजह से इस हफ्ते के अंत तक बारिश की गतिविधियां होंगी। 7 और 8 जनवरी को हल्की और तेज हवाओं के साथ रुक रुककर मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। इन दिनों में से किसी एक दिन अधिकतम तापमान महज 16 डिग्री तक गिर जाने से लोगों को दिन में काफी ठिठुरन महसूस होगी। अगले हफ्ते के मध्य में खराब मौसम से राहत मिलेगी।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *