दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी ठंड से पूरी तरह से राहत नहीं मिलेगी। अभी एक बार और लोगों को खराब मौसम का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह 19 फरवरी को बर्फीली हवा चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना भी जताई है। हालांकि उससे पहले यानी 18 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा और सुबह-शाम को ठंड रहेगी। धूप निकलने पर लोगों को सर्दी से थोड़ा राहत जरूर मिलेगी।
डॉक्टर नीतीश दुबे का Rebud Shampoo आया बाज़ार में, Dandruff के ऊपर सिद्द हुआ हैं रामबाण
दरअसल, 14 से 18 फरवरी तक धूप निकलेगी दिनभर मौसम साफ रहेगा, जिससे दिन में तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हालांकि 19 फरवरी को बारिश होने के आसार हैं और आसमान में घटा छायी रहेगी।
Amazon Electronic Best Seller Offers discount upto 90%
वहीं, दिल्ली एनसीआर में शनिवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी हुई। सफर इंडिया के अनुसार अगले तीन दिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में निचले स्तर पर रह सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 191 दर्ज किया गया। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 184 था। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 194, गाजियाबाद का 178, ग्रेटर नोएडा का 142, गुरुग्राम का 166 व नोएडा का एयर इंडेक्स 153 दर्ज किया गया।