दिल्ली में अगर आप गाड़ी लेकर बाहर निकल रहे हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है पेट्रोल पंप पर आपके लिए चेकिंग और पेट्रोल पंप पर ही प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा चालू कर दी गई है अगर प्रमाण पत्र नहीं मिलता है तो पेट्रोल पंप पर आपको जुर्माना लगता है वहीं अगर आप पेट्रोल पंप पर प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं तो इस जुर्माने से आप बच भी सकते हैं पढ़िए पूरी रिपोर्ट.
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) पाने के लिए अब पेट्रोल पंप और सेंटरों पर इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। नंबर आने पर मिनटों में प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाता है। परिवहन विभाग ने साफ्टवेयर में बदलाव कर ओटीपी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।
पहले आवेदक के मोबाइल पर ओटीपी आता था और उसको सेंटर के इंचार्ज को बताना पड़ता था, फिर प्रमाण पत्र बनता था। कई बार ओटीपी आने में 15-15 मिनट लग जाते थे और पेट्रोल पंप व सेंटरों पर भीड़ लग जाती थी। साथ ही अब बीएस-छह की गाड़ियों की भी प्रदूषण जांच आसानी से हो रही है। इसको लेकर साफ्टवेयर अपग्रेडेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। पीयूसीसी के फार्मेट में भी बदलाव किया गया है।