राजधानी दिल्ली में जल्द ही प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) के बिना वाहन ईंधन मिलना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, प्रदूषण के खिलाफ जारी जंग को धारदार बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए इस प्रमाणपत्र को अनिवार्य करने की योजना बनाई है। इसे लेकर नीति तैयार कर ली गई है, लेकिन ड्राफ्ट को अधिसूचित करने से पहले जनता से राय ली जाएगी।

 

Delhi Puc दिल्ली के सारे गाड़ियों के लिए आज से पेट्रोल पम्प पर चेकिंग, तेल भरवाने पर दिखाना होगा Puc, टीम तैनात

 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी नीति लाई जा रही है। दिल्ली सहित उत्तर भारत को विशेष रूप से सर्दियों में गंभीर वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। इस नीति के लागू होने के बाद वाहन चालकों को पंप पर ईंधन भरवाते समय अनिवार्य रूप से पीयूसीसी साथ रखना होगा। इस तरह राज्य में हर वाहन के प्रदूषण के स्तर को समय-समय पर चेक किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन दिल्ली में न चल सकें और लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकें।

Pollution Certificates To Be Mandatory For Refuelling Vehicles At Petrol Pumps In Delhi

 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा कि यह नीति दिल्ली के सभी नागरिकों के लिए स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। वाहन मालिकों को अपना पीयूसीसी पेट्रोल पंप तक ले जाना होगा। यदि पीयूसीसी अमान्य पाया जाता है तो उसी पंप पर पुन: जारी करवाना होगा। वाहनों के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पंजीकृत पीयूसी केंद्रों के माध्यम से पीयूसीसी को जारी किया जाता है। दिल्ली में 10 जोन में लगभग 966 ऐसे केंद्र है। वे वाहनों के प्रदूषण की निगरानी और उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार वाहनों की फिटनेस प्रमाणित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

Delhi Pollution: Now, Get Ready To Pay Rs 10000 Fine If You Don'T Have This Document

जांच के लिए आधुनिक तकनीक की जाएगी तैयार

नीति की स्वीकृति के साथ-साथ सरकार इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इसे आरएफआइडी जैसी आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर भी विचार कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पीयूसीसी की जांच में वाहन स्वामी और पेट्रोल पंप मालिकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

[web_stories_embed url=”https://delhibreakings.com/web-stories/delhi-puc-checking/” title=”Delhi PUC Checking” poster=”https://delhibreakings.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-White-and-Red-Round-Fitness-Logo-2-640×853.png” width=”360″ height=”600″ align=”none”]

 

 

.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *