दिल्ली के इलाकों में हवा में सुधार

दिल्ली में अभी हवा सामान्य होने की स्थिति में नहीं है लेकिन पहले से काफी सुधार देखा गया है। आज सुबह ज्यादातर इलाकों में AQI 300 के अंदर रहा जो पहले के मुकाबले काफी सही है। मौसम में हल्के सुधार के बाद तुरंत ग्रैप 4 को हटा लिया गया था। इसके साथ ही 9 नवंबर से स्कूलों को भी खोल दिया गया है और कर्मचारियों को दफ्तरों से सौ फीसदी काम के लिए भी आदेश दे दिया गया है।

हो सकती है बारिश

मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी गुरुवार को बागपत, मथुरा, जलेसर, हाथरस, पानीपत, सादाबाद आदि इलाकों में बारिश हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो प्रदूषण में कमी होगी और हवा में सुधार होगा।

अभी बाकी है मुश्किल

जैसा कि पता है अभी फिलहाल हवा में सुधार है लेकिन सामान्य होने में अभी कामयाबी नहीं मिलेगी। SAFAR, के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को हवा और सुधर सकती है लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। इस खराब हवा के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Leave a comment