किया गया था अपील
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच सरकार के साथ पुलिस भी बढ़ चढ़ कर कोरोना की रफ़्तार धीमी करने में कार्यशील हैं। ऐसे में पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने अपील किया था कि कोरोना से ठीक हो चुके पुलिसकर्मी विभिन्न अस्पतालों में प्लाज्मा डोनेट करें।
करीब 350 लोगों की जान बचाई
बता दें कि अब तक दिल्ली पुलिस जवानों के द्वारा प्लाज़्मा डोनेट कर करीब 350 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। कापसहेड़ा थाने में तैनात कृष्ण कुमार ने 5 बार प्लाज़्मा डोनेट कर लोगों की जान बचाई है। कोरोना से अब तक 26 पॉलिसकर्मियो की जान जा चुकी है और 822 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है।