संक्रमण को हराने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से अमल में लाया जा रहा है। प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को मास्क नहीं पहनने के लिए 4,434 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 11 जिलों में मास्क के उल्लंघन को लेकर की गई। इसके साथ ही सामाजिक दूरी के उल्लंघन पर 107, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए 17 और शराब, पान,गुटखा और तंबाकू आदि के सेवन के लिए दो लोगों के चालान किए गए।

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

 

फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन
मास्क के सबसे अधिक उल्लंघन के मामले दक्षिण पूर्व जिले में 780, पूर्व में 730, उत्तर में 583 और दक्षिण पश्चिम में 559 दर्ज किए गए। सबसे कम नई दिल्ली जिले में 156 चालान किए गए। राजस्व विभाग की टीमों ने रेस्तरां, होटल, बाजारों और ऐसे अन्य स्थानों पर बड़ी सभाओं और सामाजिक-दूरियों के मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया है।

 

Delhi Police Finning For Mask दिल्ली में बाहर निकलते ही 4 हज़ार से ज़्यादा लोगों का हुआ जुर्माना, आप भी ना करे ये ग़लतियाँ

 

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस आयुक्त और संभागीय आयुक्त (राजस्व) को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुरूप कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर