4 झरना वाले काम्प्लेक्स का तोहफ़ा दिल्ली को

(एलजी) उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्लीवासियों को पहला झरना परिसर प्रदान किया हैबृहस्पतिवार को उन्होंने असोला भाटी के नीली झील में चार कृत्रिम झरनों का उद्घाटन किया और इसे विश्व स्तरीय ईको पर्यटन केंद्र की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने बताया कि असोला भाटी में कृत्रिम झरनों का सपना विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की कड़ी मेहनत के कारण संभव हुआ है।

 

 

एलजी के अनुसार इन कृत्रिम झरनों से असोला भाटी नीली झील लोगों के लिए मनोरंजक स्थल बन जाएगा। इन झरनों से प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा मिलने के साथ आक्सीजन का उत्सर्जन भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हमेशा से सपना रहा है कि शहर का कायाकल्प हो और राजधानीवासियों को उन्नत और संवर्धित सुविधाएं मिले।

100 फीट ऊंची चट्टानी सीढ़ियों से गिरेगा पानी :

इन चारों कृत्रिम झरनों को नीली झील से पानी पंप करके तैयार किया गया है। 100 फीट ऊंची चट्टानी सीढ़ियों से पानी वापस नीली झील में गिरेगा। इसके लिए सौर ऊर्जा से संचालित 15 हार्स पावर (एचपी) के पंप के जरिये झील से पानी को ऊपर की ओर खींचा जा रहा है। आगंतुकों की सुविधा का रखा जाएगा.

Delhi: एलजी वीके सक्सेना ने असोला भाटी में चार कृत्रिम झरनों का किया  उद्घाटन, दिखेंगे बेहतरीन नजारे - SB News

फ़ीस मात्र 10 रुपया

जो लोग पार्कों में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं, उन्हें 10 रुपये का बहुत सुविधाजनक शुल्क देना होगा। इससे आम जनता भी पार्क और इसकी सुविधाओं का आनंद ले सकेगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment