दिल्ली से नोएडा तक का सफर अब और जाम मुक्त और सुहाना होने वाला है. नए प्रोजेक्ट से जल्द ही डीएनडी फ्लाईओवर पर कोई जाम नहीं लगेगा और लोगों को तेज रफ्तार नोएडा एंट्री एग्जिट करने का रास्ता मिल जाएगा. डीएनडी सड़क से लेकर आश्रम फ्लाईओवर तक का कार्य 50% से अधिक पूरा हो चुका है और सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार मात्र 6 महीने में यह काम पूरा हो जाएगा. यहां पर आपको बताते चलें कि 24 दिसंबर 2019 से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था. प्रोजेक्ट के पूरा होने के साथ ही दिल्ली नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों को सहूलियत आने जाने में हो जाएगा.
6 Lane की है सड़क.
यह पूरी नई लिंक छे लेन की बनाई गई है जिसमें 3 दिन आश्रम से डीएनडी जाने के लिए है और तीन लाइन डीएनडी से आश्रम आने के लिए सड़क निर्माण करवाया जा रहा है. अक्सर शहर के लोग दिल्ली जाने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में दिल्ली आने जाने वाले लोगों के लिए जाम की समस्या बनी रहती है. यह निर्माण पूरा होते ही बिना किसी जाम के लोग नोएडा में प्रवेश और एग्जिट कर पाएंगे.
इस पूरे निर्माण कार्य में करीब 128 करोड रुपए खर्च हो रहे हैं और इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा से एम सफदरगंज एस्कॉर्ट और अपोलो अस्पताल आने जाने वाले यात्रियों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी और जल्द ही लोग सीधा आश्रम तक बिना रुके जा सकेंगे.