सीजीओ काम्प्लेक्स के सामने सड़क धंसने के कारण लाला लाजपत राय मार्ग की बंद की गई दो लेन में से एक लेन को खोल दिया गया है। अब मूलचंद से बारापुला, इंडिया गेट और आइटीओ जाने वाले यातायात के लिए अब दो लेन हो गई हैं। हालांकि पीक आवर में अब भी यहां जाम लग रहा है।
पिछले साल 18 नवंबर को यहां निर्माण कार्य के दौरान सड़क ढह गई थी, तब से इस मार्ग की दो लेन बंद करके सिर्फ एक लेन में यातायात चलाया जा रहा था। शनिवार से इसकी एक और लेन पर यातायात शुरू कर दिया गया जिससे लोगों को जाम से कुछ राहत मिली है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल से तीसरी लेन को भी खोल दिया जाएगा।
दरअसल, सड़क के बगल में ही केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) का प्रोजेक्ट चल रहा है जिसके बेसमेंट के लिए गहरी खोदाई की गई थी। इस कारण सड़क धंस गई थी। प्रोजेक्ट से जुड़े सीपीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट की दीवार बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। 15 अप्रैल से सड़क की तीसरी लेन भी खोल दी जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में दो बेसमेंट बनने थे। वहीं, पास से ही पानी की पाइप लाइन भी गुजरती है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर प्रोजेक्ट के 250 वर्ग मीटर के एरिया को ब्लाक किया गया था। उन्होंने कहा कि यहां अन्य विभागों को भी सूचित कर दिया गया है कि वे अपनी सुविधाओं को बहाल कर लें ताकि सड़क बनाने के बाद उसे बार-बार खोदना न पड़े।