राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। इसका लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है, लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर से प्रदूषण खत्म करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। ताजा मामला एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है।
दिल्ली में नया रोड network.
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से दिल्ली-एनसीआर में सड़कों का ऐसा तंत्र डेवलप किया जा रहा है, जिससे यातायात को रफ्तार दी जा सके। साथ ही दिल्ली-एनसीआर से प्रदूषण खत्म करने में भी मदद मिल सके। इसी के मद्देनजर एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। वर्ष 2023 तक इसे पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने ट्वीट किया है- “यूईआर-द्वितीय परियोजना दिल्ली मास्टर प्लान 2041 में तीसरे रिंग रोड के हिस्से के तौर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण की संकल्पना है और दिल्ली में ट्रैफिक कम करने और सुविधाजनक बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस परियोजना पर काम कर रहा है।”
Conceptualized by DDA as a part of the third Ring Road in Delhi Master Plan 2041, NHAI has undertaken the development of UER-II project to facilitate the objective of traffic decongestion in the national capital. #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/IVOtggdWoI
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) July 22, 2022
उन्होंने आगे लिखा, “इसके अलावा पश्चिमी/दक्षिणी दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और गुरुग्राम के लोग UER-II के जरिए एनएच-44 आसानी से पहुंच सकेंगे। साथ ही इससे चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने वाले लोगों को भी आसानी होगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से आसपास के इलाकों में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।”