दिल्ली मेट्रो सहित सभी मेट्रो को बजट में कुल करीबन 19130 करोड़ रूपए मिले हैं। इस धनराशि में से दिल्ली मेट्रो को चौथे चरण के निर्माणाधीन कॉरीडेार पर जहां हिस्सा दिया जाएगा। इसके अलावा चौथे चरण की बाकी विचाराधीन तीन मेट्रो लाइनों और मेट्रो लाइट आदि के निर्माण की मंजूरी का भी इंतजार रहेगा।

 

बजट में दी गई इस धनराशि को हालंाकि इक्विटी इंवेस्टमेंट के तौर पर 3702 करोड़ रूपए, कर्ज के तौर पर 1272 करोड़ रूपए, सहायता के तौर पर 14156 करोड़ रूपए खर्च होंगे। बता दें कि चौथे चरण की 65.10 किलोमीटर लाइनों का निर्माण जारी है और इसके लिए 46 स्टेशन बन रहे हैं।

 

 

वहीं तीन लाइनों को मंजूरी का इंतजार है इन लाइनों के बनने के बाद मेट्रो नेटवर्क में 42.26 किलोमीटर लाइन जुड़ जाएगी और 33 स्टेशन इन तीन लाइनों पर बनाए जाएंगे।
बता दें कि चौथे चरण की दो लाइन बनने के बाद दिल्ली में 415 किलोमीटर मेट्रो होगी जबकि अभी यह 350 किलोमीटर का  254 स्टेशनेां का नेटवर्क है। हालांकि कोरोना महामारी में मेट्रो सेवाएं बंद होने के बाद मेट्रो भारी घाटे में चल रही है और इससे लोन की किश्त, ब्याज तक चुकाने का संकट का सामना करना पड़ा था।

Bombardier Delivers Delhi Metro Rs16'S Final Movia Coach - The Metro Rail Guy

चौथे चरण की निर्माणाधीन लाइनें…

जनकपुरी से आरकेआश्रम- 29.26 किलोमीटर- 22 स्टेशन
मजलिस पार्क से मौजपुर -12.32 किलोमीटर-08 स्टेशन
तुगलकाबाद से एरोसिटी- 23.62 किमी-  16 स्टेशन
कुल 65.10 किलोमीटर- 46 स्टेशन

 

विचारधीन लाइनें, जिन्हें मंजूरी का इंतजार …

रिठाला बवाना नरेला-21.73 किलोमीटर- 16 स्टेशन
इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ -12.57 किलोमीटर- 10 स्टेशन
लाजपत नगर -साकेत जी ब्लॉक -7.96 किलोमीटर- 7 स्टेशन
कुल 42.26 किलोमीटर- 33 स्टेशन

Delhi Metro New Coaches दिल्ली को मिला तोहफ़ा, 33 स्टेशन के साथ 42.26 Km का नया मेट्रो रूट, जान ले शुरू होने वाली नयी कोंनेक्टिविटी

अतिरिक्त विचारधीन लाइन व मेट्रो लाइट..

एरोसिटी से इंदिरा गांधी डॉमेस्टिक टर्मिनल-1 कुल 2.26 किलोमीटर
कीर्ति नगर से बामनौली गांव (मेट्रोलाइट) 19.09 किलोमीटर- 21 स्टेशन

 

मौजूदा दिल्ली मेट्रो-किलोमीटर-स्टेशन 

फेज 1- 65- 59
फेज 2 -125- 86
फेज 3- 160- 109
कुल- 350- 254

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *