दिल्ली-NCR में गणतंत्र दिवस से पहले मिली कड़ाके के ठंड से राहत

दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाकों में बुधवार की सुबह बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालाँकि, मध्यम बारिश होने के बाद दिनभर धूप खिला रहेगा। दिल्ली में मंगलवार को सुबह के समय कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई और फिर पुरे दिन धूप खिला रहा जिससे दिनभर मौसम सुहाना बना रहा और दिल्लीवालों को ठिठुरन भरी सर्दी से भी राहत मिली।दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस से पहले ही सर्दी से राहत मिलने की संभावना है।

दिल्ली-NCR में 27 से 30 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे और साथ ही हल्की बारिश होगी

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और बृहस्पतिवार को 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान तो वहीं 11 डिग्री सेल्सियस के करीब न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे और साथ ही 29 और 30 जनवरी को भी बूंदाबांदी होने की संभावना है।

दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल चुकी है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम की यही स्थिति रहने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में पिछले साल 2022 में सात दिन कोल्ड डे था जबकि इस साल जनवरी में एक भी कोल्ड डे नहीं दर्ज किया गया हैं।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment