भारतमाला परियोजना के तहत शामली जिले को एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने जा रही है। करीब 700 किलोमीटर लंबा यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे शामली को गोरखपुर से जोड़ेगा। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए कंसलटेंट एजेंसी नियुक्त कर दी गई है। यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों की 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा।

 

शानदार चौड़ा होगा ExpressWay

शामली-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे को 90 से 100 (0.1KM) मीटर चौड़ा बनाया जाएगा, जो करीब 700 किलोमीटर लंबा होगा। एनएचएआई के जरिए गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की शासन की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। संबंधित जिलों के डीएम को इसकी सूचना भेजी गई है।

Highway Gorakhpur Shamli दिल्ली Ncr से 700 Km का एक और Expressway, 22 शहर जाना हुआ आसान, 0.1 Km चौड़ा होगा रोड

पंजाब-नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर का है हिस्सा

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। यह पंजाब-नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है। इस एक्सप्रेस-वे को 110 किलोमीटर लंबे अंबाला शामली एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। जिसकी भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे 2024 तक बनकर तैयार होगा।

 

करीब 200 किलोमीटर कम हो जाएगी दूरी

इस प्रोजेक्ट के तैयार हो जाने से निश्चित ही गोरखपुर से शामली तक का सफर आसान हो जाएगा। अभी गोरखपुर जाने के लिए दिल्ली होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर जाना पड़ता है। अभी यह दूरी 912 किलोमीटर है। इस नए एक्सप्रेस-वे से करीब 200 किलोमीटर सफर कम करना पड़ेगा। इसमें समय की बचत के साथ लोग सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकेंगे।

Traffic On Purvanchal Expressway Will Start From May, Construction Of  Gorakhpur Link Expressway Continues At A Rapid Pace - पूर्वांचल  एक्सप्रेस-वे पर मई से शुरू हो जाएगा यातायात, गोरखपुर लिंक ...

इन 22 जिलों को जोड़ेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

  1. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे गोरखपुर,
  2. संतकबीर नगर,
  3. बस्ती,
  4. अयोध्या,
  5. गोंडा,
  6. बहराइच,
  7. बाराबंकी,
  8. लखनऊ,
  9. सीतापुर,
  10. हरदोई,
  11. शाहजहांपुर,
  12. बदायूं,
  13. बरेली,
  14. रामपुर,
  15. मुरादाबाद,
  16. संभल,
  17. अमरोहा,
  18. बिजनौर,
  19. मेरठ,
  20. मुजफ्फरनगर,
  21. सहारनपुर,
  22. शामली जिले को जोड़ेगा।

 

इन 37 तहसील क्षेत्र की भूमि होगी अधिग्रहीत

इस एक्सप्रेस-वे में गोरखपुर, खजनी, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, हरैया, अयोध्या, सोहावल, तरबगंज, करनैलगंज, केसरगंज, रामनगर, फतेहपुर, लखनऊ का बख्शी का तालाब, सिधौली, मिश्रिख, हरदोई, शाहाबाद, संडीला, शाहजहांपुर, तिलहर, दातागंज, फरीदपुर, बरेली, आंवला, मीरगंज, शाहाबाद, बिलारी, संभल, अमरोहा, धनौरा, चांदपुर, मवाना, खतौली, मुजफ्फरनगर, देवबंद और शामली तहसील की भूमि अधिग्रहीत होगी।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *