दिल्ली से मुंबई का सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है 26 जनवरी से दिल्ली मुंबई के लिए सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है जिसकी तमाम जानकारियां हमने आपके लिए संलग्न किया है.
बांद्रा टर्मिनल से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली महाराष्ट्र संपर्क क्रांति फिर से पटरी पर उतरेगी। कोरोना संक्रमण की वजह से इसका परिचालन बंद हो गया था। अब यह फिर से पटरी पर लौट रही है। बांद्रा टर्मिनल से 26 जनवरी से और हजरत निजामुद्दीन से 27 जनवरी से यह ट्रेन चलेगी।
बांद्रा टर्मिनल से ट्रेन शाम को साढ़े पांच बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह सवा दस बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, हजरत निजामुद्दीन से शाम साढ़े चार बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9.15 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। इसका ठहराव बोरीवली, वडोदरा और कोटा जंक्शन पर होगा। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच लगाए जाएंगे। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के यात्रियों को लाभ मिलेगा।