दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगने के साथ लोगों के ऊपर दिल्ली पुलिस का चालान करना जारी है. सड़क पर बेवजह निकलने वाले लोगों को पुलिस के द्वारा रोक करके चालान किया जा रहा है और मास्क इत्यादि नहीं पहनने वाले को भी गंभीर जुर्माना का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में आज और कल कट रहा बाहर निकलने वाले का 2000 रुपए का चालान, मात्र इन 10 लोगों को इजाज़त https://t.co/BrA9oJzb0q
— Delhi Breakings (@DBreakings) January 8, 2022
मास्टर चेकिंग के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ भी अभियान जारी है जिसमें पुराने वाहनों को रोककर के उनके फिटनेस और अन्य कागजात भी देखे जा रहे हैं और अवैध मिलने पर वाहनों को जप्त करने का निर्देश दिया गया है.
आज दिल्ली में रहेगा गुरुद्वारे जाने वालों के लिए छूट.
वह सारे वाहन जो दिल्ली में पेट्रोल होते हुए 15 साल से ज्यादा वक्त गुजार चुके हैं और डीजल होते हुए 10 साल से ज्यादा वक्त गुजार चुके हैं उनका 8 जनवरी से ही रजिस्ट्रेशन समाप्त कर दिया गया है. ऐसे वाहनों को सड़क पर देखने के साथ ही जप्त करने के आदेश दिए गए हैं.
प्रदूषण को लेकर भी दिल्ली पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात हैं और निकलने वाले वाहनों के ऊपर चेकिंग जारी है. लगातार दिल्ली में हुए बारिश के वजह से प्रदूषण का स्तर तो घटा है लेकिन इस घटे हुए स्तर को बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर टीम का मुआयना अभियान जारी है. इसके लिए सारे दिल्ली के प्रवेश और निकास वाले स्थान के साथ साथ महतवपूर्ण सिग्नल पर भी टीम की चेकिंग जारी हैं.