दिल्ली के मौसम को लेकर लगातार कई प्रकार के न्यूज़ पोर्टल भयंकर बारिश गरज के साथ ओले पड़ेंगे इत्यादि हेड लाइन लगाकर लोगों को भरमा रहे हैं. हमारे साथ जानिए दिल्ली के मौसम के असल जानकारी.
दिल्ली के मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक दिल्ली में मौसम काफी सुहाना होगा और हल्के-फुल्के बादल कई इलाकों में छाए रहेंगे और थोड़े तेज हवा है दिल्ली में लोगों को एक अलग ही एहसास दिलाएंगे.
किसी भी प्रकार से किसी भी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना नहीं है हालांकि केवल उमड़ते बादल दिन भर देखे जाएंगे. और सुबह में हल्के कोहरे भी कई इलाकों में सामान्य होंगे.
अक्सर आराम से वायरल हो जाने के लालच में कई मीडिया पोर्टल भारी बारिश की चेतावनी देकर लोगों को केवल भरमा रहे हैं और डरा रहे हैं.