पाबंदियां कम करने की मांग उठ रही है
दिल्ली में अब धीरे धीरे कोरोना कम हो रहा है। जिसको देखते हुए पाबंदियां कम करने की मांग उठ रही है। खासकर यात्रियों को बस और मेट्रो में लगी पाबंदियों से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो में अभी भी 1 सीट छोड़कर बैठने का नियम लागू है।
बसों में खड़े होकर सफर करने की अनुमति पर विचार किया जा रहा है
यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए दिल्ली में अभी बसों में खड़े होकर सफर करने की अनुमति पर विचार किया जा रहा है। वहीं मेट्रो को भी पूरी क्षमता के साथ चलाने पर बात हो रही है।
बसों को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति पहले ही दे दी गई है। अगले सोमवार को इस बाबत डीडीएमए एल जी की अध्यक्षता में इस बात पर निर्णय लेगा।