दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) अपने यात्रियों की सुविधा और सहूलियत का लगातार ध्यान रखता है। समय-समय पर डीएमआरसी अपने सुविधाओं और सेवाओं को अपडेट भी करता रहता है। दरअसल, देश की नहीं दुनिया की आधुनिकम सुविधाओं से लैस दिल्ली मेट्रो हर वह प्रयास कर रहा है, जिससे यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचे। इस कड़ी में डीएमआरसी ने अपने यात्रियों को एक और सुविधा प्रदान की है इसके तहत उपभोक्ता एक एसएमएस के जरिये भी अपना स्मार्ड कार्ड रिचार्ज करा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा।

 

दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, अगर आप देश के नामी आइसीआइसीआइ बैंक उपभोक्ता हैं तो यह सुविधा तुरंत मिल जाएगी। दरअसल, डीएमआरसी ने एसएमएस के जरिये स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की सुविधा सिर्फ ICICI Bank के उपभोक्ताओं को दी है। यह सुविधा पाने के लिए प्रक्रिया के तहत खाताधारक आइसीआइसीआइ बैंक खाताधारक एसएमएस भेजकर मेट्रो के स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं।

 

यहां जानें पूरी प्रक्रिया

मेट्रो का स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए आइसीआइसीआइ के खाताधारकों को मैसेज टाइप कर 9222208888 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद की प्रक्रिया में दिल्ली मेट्रो के उपभोक्ता को स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के बाद मेट्रो स्टेशनों पर लगे एवीएम मशीन में कार्ड डालकर एड वैल्यू का बटन दबाना होगा। इसके बाद वैलिडेट भी करना होगा।

 

ये सुविधाएं भी मिलेंगी यात्रियों को

  • दिल्ली मेट्रो रेल निगम यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की सुविधा शुरू करेगा। इस सेवा को शुरू करने के लिए अभी से ही सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का काम शुरू हो चुका है।
  • इस NCMC कार्ड के जरिये यात्रियों पार्किंग सुविधा का भी लाभ उठाने के साथ शापिंग भी कर सकेंगे।फिलहाल एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे लाइन पर ही यात्रियों को NCMC कार्ड के जरिये सफर करने की सुविधा दी जा रही है।
  • डीएमआरसी आटोमेटिक फेयर कलेक्शन की व्यवस्था भी मुहैया कराने की तैयारी में है।  एएफसी तकनीक का इस्तेमाल कर कार्ड से पैसे काटे जाते हैं और तभी गेट खुलता है। इससे लोगों को समय भी बचेगा।

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Join the Conversation

3 Comments

  1. Iska kya faida agar hame apne card ko IBM par jake karna hoga to hum phone pay ya Paytm se bhi to kar skte hai ye to or bhi adan hai

Leave a comment