दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय अक्सर आपने यह सुना होगा कि अपने सम्मान की रक्षा स्वयं करें और सुनने के साथ ही आपके हाथ अपने आप मोबाइल और पर्स के ऊपर जाते होंगे. सफर करते हुए ऐसे अनगिनत कहानियां हैं जिसमें लोगों के पास मोबाइल और अन्य कीमती चीजें गायब हुई है और दिल्ली मेट्रो की सवारी के साथ-साथ उनका कई ऐसे घटनाओं से भी नाता है.

सबसे ज्यादा चोरी होता है राजीव चौक स्टेशन पर.

दिल्ली मेट्रो में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ज्यादा भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुए पॉकेट मार अक्सर लोगों के पॉकेट से मोबाइल और पर्स इत्यादि मारते हैं.

यकीन मानिए जब पहली बार मैं दिल्ली आया था तब मेरा भी मोबाइल इसी राजीव चौक पर चोरी हो गया था. मेरी उम्र उस वक्त महज 22 साल की थी.

 

बढ़ गई है दिल्ली मेट्रो में निगरानी.

बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर तैनात होकर अलग-अलग तरीके से देखरेख कर रही है. इसी बीच एक अकरम नाम के शख्स को राजीव चौक मेट्रो में तैनात स्टाफ ने पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए शख्स का जब तलाशी लिया गया तो उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए.

इस मामले में डीसीपी मेट्रो दिल्ली ने ट्वीट करते हुए जानकारी दिया और बताया कि इस मामले में और आगे की कार्यवाही जारी है.

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply