दिल्ली मेट्रो में जब भी आप एंट्री लेते हैं तब आपके सामान की जाँच XRay मशीन के द्वारा की जाती हैं. लेकिन आपने कभी सोचा हैं की चेकिंग के दौरान आपका कुछ सामान ग़ायब हो जाए और आपको इसकी खबर घर पर जाने के बाद ही लगेगी.
दिल्ली मेट्रो में XRAY मशीन से सामान चरने चोरी के लगातार कम्प्लेन मिल रहे थे और इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो की स्पेशल स्टाफ़ टीम ने 4 मामलों में शामिल महिला चोर को पकड़ा हैं. जो XRAY मशीन के पास से ही सामान ग़ायब कर देती थी.
आप भी जब दिल्ली मेट्रो का सफ़र करे तो अपने सामान पर ध्यान ज़रूर रखे. अगर कुछ भी संदेह हो तो तुरंत दिल्ली पुलिस या मेट्रो को सूचित करें.
सारांश: दिल्ली मेट्रो की एक्स-रे मशीन से सामान चुराने वाली, 4 मामलों में शामिल, महिला चोर को टीम स्पेशल स्टाफ मेट्रो ने पकड़ा। दिल्ली पुलिस Red heart पुलिस।