दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलो को देख नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद सरकार ने अब दिल्ली के सभी स्कूल- कॉलेजों को भी बंद रखने का फैसला लिया हैं। दिल्ली में डीडीएमए ने 6 अप्रैल को नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक लगाने का आदेश दिया था। पिछले 24 घंटे में देश में 1.45 लाख कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिस कारण दिल्ली में स्कूल, कॉलेज समेत बस, मेट्रो, दफ्तरों पर भी पाबंदियां लगाई जायेगी।
दिल्ली में डीडीएमए ने नई पाबंदियों पर की चर्चा
दिल्ली में डीडीएमए ने कुछ नई पाबंदियों को लेकर एक चर्चा की जिसे लेकर जल्द ही आदेश जारी किए जायेंगे। दिल्ली में स्कूल, कॉलेज समेत बस, मेट्रो, दफ्तरों पर भी पाबंदियां लगाई जायेगी और साथ ही पॉलिटिकल, एनटरटेनमेंट, सामाजिक, स्पोर्ट्स, अकैडमिक, धार्मिक, कल्चरल, फेस्टिवल से जुड़ी गैदरिंग पर भी पाबंदियां लगाई जा सकती है।
कुछ पाबंदियां के साथ मिलेंगी इजाजत
अंतिम संस्कार में आने वालों की संख्या 50 से घटाकर 20 की जा सकती है। शादी समारोह में गेस्ट की लिमिट 50 की जा सकती है। दिल्ली मेट्रो डीटीसी और क्लस्टर की बसों में भी केवल 50 फीसदी लोग ही सफर कर सकते हैं, इस आदेश को सख्ती से लागू करवाया जाएगा।