दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिसकर्मी ने भी तोड़े नियम

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का 9 km का हिस्सा राजधानी दिल्ली की सीमा में आता है, जो सराय काले खां तिराहे से शुरू होकर गाजीपुर सीमा पर जाकर खत्म होता है।

गाजीपुर बॉर्डर पार करने के बाद मेरठ की सीमा तक एक्सप्रेसवे की लेन में 2 पहिया वाहनों के प्रवेश करने पर 20 हजार का चालान काटा जा रहा है। इस हिस्से का 6 लेन सिर्फ 4 पहिया या उससे ऊपर के वाहनों के लिए आरक्षित है। लेकिन दिल्ली की सीमा में कोई कार्रवाई नहीं होनी के कारण, यहाँ रोजाना वाहन चालक नियम तोड़ रहे हैं।

लालबत्ती पर बाइक को चलाते हुए मेट्रो स्टेशन की ओर निकल पड़े

इतना ही नहीं यहाँ खुद पुलिसकर्मी नियम तोड़ते हुए नजर आए हैं। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास लालबत्ती पर बाइक सवार 2 पुलिसकर्मी नियम तोड़ते हुए नजर आए।

पुलिसकर्मी शकरपुर स्कूल ब्लॉक की तरफ से पहुंचे और लालबत्ती के बावजूद बाइक को जिग-जैग चलाते हुए मेट्रो स्टेशन की ओर निकल गए थे। इस दौरान कई वाहन चालक बगैर हेलमेट नजर आए और ऑटो चालक भी लालबत्ती के नियमों को तोड़ते दिखाई दिए।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.