दिल्ली में लागू हुई नई आबकारी नीति का असर अब दिखने लगा है और इसके साथ ही दिल्ली की जनता को विदेशी शराब सस्ते में मिलने लगी है. ज्यादातर विदेशी कंपनी आप ने शराब पर अपने तरीके से कई प्रकार के ऑफर प्रस्तुत कर रही है.

इस प्रकार के ऑफर चल रहे हैं अभी.

एक पेटी लेने पर उसी ब्रांड की दो बोतल मुफ्त.

Ek Apr Ek Free दिल्ली में शराब का नया रेट जारी, Mrp पर 40% छूट, गुड़गाँव से भी सस्ता हुआ दिल्ली में शराब
Ek Par Ek Free Offer.

31% तक एमआरपी पर छूट.

कुछ ब्रांड पर 35 से 40% तक की छूट.

क्यों चल रही है छूट?

नई आबकारी नीति के अनुसार दिल्ली में शराब की अधिकतम मूल्य तय कर दी गई है हालांकि कंपनियों को यह छूट दी गई है कि वह एमआरपी से नीचे में बेच सकते हैं.

अब गुडगांव से सस्ते में मिल रही है दिल्ली में शराब.

नई आबकारी नीति लागू होने के बाद जब दुकानदारों ने अपने व्यवसाय को दोबारा से शुरू किया है तो उन लोगों ने अब बैनर टांग दिया है कि दिल्ली की शराब गुड़गांव से सस्ती है.

नए मूल्य की एक कंपैरिजन आप नीचे देख सकते हैं.

Screenshot 2022 02 08 At 7.24.11 Am दिल्ली में शराब का नया रेट जारी, Mrp पर 40% छूट, गुड़गाँव से भी सस्ता हुआ दिल्ली में शराब
दिल्ली में शराब का नया रेट जारी, Mrp पर 40% छूट, गुड़गाँव से भी सस्ता हुआ दिल्ली में शराब 13

📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *