राजधानी दिल्ली में एक सितंबर से शराब की पुरानी नीति चालू (Delhi Old Excise Policy) हो जाएगी। अगर आप दिल्ली में मिल रही सस्ती शराब का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास सिर्फ दो दिन हैं। दिल्ली की मौजूदा आबकारी नीति का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

दिल्ली की पुरानी आबकारी नीति के तहत 31 अगस्त के बाद प्राइवेट शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। एक सितंबर से सिर्फ शराब सरकारी दुकानों पर ही मिला करेगी। प्राइवेट दुकानों को लाइसेंस सिर्फ 31 अगस्त तक ही जारी किया गया था।

 

साल के अंत में खोली जाएंगी 200 शराब की दुकानें

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अब शराब की रिटेल सेल में कोई भी प्राइवेट रिटेलर नहीं है। इसके साथ ही 200 शराब की दुकानें और इस साल के अंत खोली जाएंगी। 5 आउटलेट प्रीमियम होंगे जहां महंगे ब्रांड मिलेंगे। वर्तमान में दिल्ली में नई आबकारी नीति 31 अगस्त तक चलेगी। बता दें कि दिल्ली के अंदर 342 दुकानें ही चल रही हैं, लेकिन अगले महीने एक सितंबर से दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू हो जाएगी।

दिल्ली में पुरानी शराब नीति होगी शुरू

आबकारी विभाग से 300 लाइसेंस जारी हो चुके हैं। इसके बाद इस साल के अंत तक यानी आगामी 31 दिसंबर तक यह आंकड़ा बढ़कर 700 हो जाएगा।

 

दिल्ली में मेट्रो के आसपास आसानी मिलेगा शराब, इन इलाक़ों में खोजने से भी नही मिलेगा दुकान

दिल्ली में 1 सितम्बर से शराब का नया नियम जान लीजिए. नए MRP पर बिकेगा सारा पुराना आइटम

कुछ जगहों के लिए जारी होंगे नए परमिट

मिली जाकारी के अनुसार, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली कैंट इलाके के साथ साथ पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दुकानों के लिए अलग-अलग परमिट जारी किए जाएंगे। दरअसल, यहां पर बेहद कम शराब की दुकानें हैं। इसके साथ ही दिल्ली के आबकारी विभाग ने फुटकर विक्रेताओं को शराब सप्लाई करने के लिए थोक विक्रेताओं का पंजीकरण किया है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment