दिल्ली से बुंदेलखंड के खजुराहो के लिए फ्लाइट सेवा को अनुमति दे दी गई है. और अब दिल्ली एयरपोर्ट से खजुराहो के लिए भी आप उड़ान भर सकते हैं. भारत के केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने उड़ान रूट को अनुमति देते हुए इसे रोजगार और पर्यटन को नया बल प्रदान करने वाला कदम बताया है.
जरूर जाएं खजुराहो.
अगर आपको अब तक खजुराहो के बारे में नहीं पता है तो आपको बताते चलें कि खजुराहो में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जिससे आप देखना जरूर पसंद करेंगे और भारत के पौराणिक इतिहास को जानकर और गौरवान्वित होंगे.
खजुराहो में पौराणिक भारत काल में बने हुए ऐसे कई विशालकाय मंदिर हैं जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे और यह भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इतने पुराने समय में इतनी भीषण और बड़े संरचनाओं को कैसे रूप दिया गया होगा.
इसके साथ ही बात खजुराहो में टाइगर रिजर्व भी है जहां पर आप विचरण करते हुए बाघ और उसके साथ ही अन्य वन्यजीवों को भी देख सकते हैं. यह पूरा इलाका मध्यप्रदेश का हिस्सा है और मध्य प्रदेश टूरिज्म कई प्रकार से यहां पर यात्रियों के लिए अपनी सुविधाएं देती हैं.
सुविधा प्रदान करने के लिए स्पाइसजेट ने दिल्ली से खजुराहो की टिकट बुकिंग 6 फरवरी से शुरू कर दिया है और टिकट का मूल्य लगभग ₹2040 रखा गया है.