दिल्ली के करोलबाग इलाके में सड़क पर एक बयान में आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी आग के लड्डू के हवाले हो गई. मौके पर तुरंत पहुंचे दिल्ली की फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने का काम किया.
#Delhi: करोल बाग़ में एक वैन में अचानक लगी आग। फायर विभाग की टीम की मदद से बुझाई जा सकी आग, कोई घायल नहीं। pic.twitter.com/gDX7Rn6Yv0
— NBT Dilli (@NBTDilli) February 9, 2022
इस पूरे मामले में किसी के भी किसी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि आग किस कारणवश लगी इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं है.
वैन के अंदर में अंडे के रैक रखे हुए थे. और वेन मारुति कंपनी के ओमनी का मॉडल था.