दिल्ली जल बोर्ड लगाने लगा पाइप लाइन
दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा पूरी दिल्ली में पाइप लाइन डालने का काम जोड़ो शोरो से चल रहा है। 1622 कॉलोनियों में पाइप लाइन लाइन डाली जा चुकी है और मार्च 2022 तक पूरी दिल्ली में पाइप लाइन बिछा दिया जाएगा।
इन 63 कॉलोनी में दिसंबर 2021 तक बिछा दी जाएगी पाइप
बता दें कि अलग-अलग जिलों की 117 कॉलोनियों को डीमार्केशन और एनओसी मिलने के बाद पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही पीपीपी क्षेत्र, संगम विहार कालोनी के बाकि बचे 63 कॉलोनी में दिसंबर 2021 तक पाइप लाइन बिछा दिया जाएगा।
इतने पानी की पड़ती है जरूरत
यह कहा गया है कि अभी फिलहाल दिल्ली में लगभग ज्यादा से ज्यादा 1200 एमजीडी पानी की आवश्यकता पड़ती है, जो 2031 में बढ़कर करीब 1500 एमजीडी हो जाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए पाइप लाइन बिछाने का काम हो रहा है।