इंडिया गेट पर मंगलवार को पाइपलाइन फटने से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया। बिना बारिश के सड़क पर जलभराव होने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। अचानक पाइपलाइन फटने से सड़क पर करीब आधा किमी तक जलभराव हो गया। इससे इंडिया गेट के आसपास घरों में पानी की आपूर्ति बाधित रही।
कुछ घरों में कम प्रेशर से पानी की सप्लाई हुई। जलभराव से वाहन चालक और पैदल आने-जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। स्थानीय निवासी मुकेश रावल ने बताया कि पहले पाइपलाइन में लीकेज कम था, लेकिन जैसे ही पानी का प्रेशर बढ़ा तो लीकेज ज्यादा हो गया और पूरी सड़क पानी से लबालब हो गई। पाइपलाइन लीकेज होने से बड़ी तादात में लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल सकी। हालांकि पाइपलाइन फटने की सूचना जलनिगम को दी गई है।
इंडिया गेट के पास आउटर सर्कल के निकट पाइप फटने से कई मीटर ऊंचा बना फव्वारा, रोड भरा पानी, ट्रैफिक जाम.@NBTDilli #indiagate. pic.twitter.com/A8FffOEJOc
— Veerendra Verma (@Veeren_Verma) February 1, 2022