Terminal-1 को खोलने के लिए सारी तैयारियां शुरू

 

कोरोना महामारी के चलते टर्मिनल-1 को मार्च में बंद किया गया था। अब इसे पहली दिसंबर से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। बताते चलें कि टर्मिनल 2 को दिवाली और छठ में यात्रियों को  परेशानी ना हो इसके लिए खोल दिया गया था। टर्मिनल 3 से भी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों की शुरुआत कर दी गई है। 

 

नहीं हो पाता है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

 

टर्मिनल वन को खोलने के लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। टर्मिनल वन खुल जाने के बाद टर्मिनल टू और थ्री पर ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होगी। बता दें कि टर्मिनल 3 पर यात्रियों की भारी संख्या आने के कारण भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं हो पाता है।

Leave a comment