दिल्ली में 20 दिन के लिए रहेगा पानी का दिक़्क़त. हरिद्वार से 5 अक्टूबर की आधी रात से 26 अक्टूबर के बीच गंगाजल की आपूर्ति बंद रहेगी। इस चलते दिल्ली के सोनिया विहार और भागीरथी गंगा जल प्रोजेक्ट को गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित होगी। इसके कारण आधे दिल्ली शहर को पानी के क़िल्लत का सामना करना पड़ सकता हैं.

 

इससे गाजियाबाद के कई इलाकों में भी सप्लाई बंद रहेगी।

हर साल दशहरे के आसपास गंगनहर की सफाई होती है। इसके लिए हरिद्वार से गंगाजल की सप्लाई बंद कर दी जाती हैइस दौरान बरसात में गंग नहर में आई सिल्ट आदि की सफाई के साथ-साथ नहर की मरम्मत भी की जाती है।नहर में गंगाजल सप्लाई बंद होने की जानकारी मेरठ के खंड के अधिशासी अभियंता की ओर जारी की गई है.

गाजियाबाद में भी होगा पानी का दिक़्क़त 

दिल्ली के अलावा गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार को 150 क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति की जाती है. यहां से 50 क्यूसेक गाजियाबाद जल निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और 100 क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति गौतमबुद्धनगर को की जाती हैगंगनहर बंद होने से इन इलाकों में पीने के पानी की दिक्कत खड़ी हो जाती है.

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply