दिल्ली के लोगों के लिए खास तोहफा दिल्ली के परिवहन विभाग ने दिया है. दिल्ली के परिवहन विभाग ने दिल्ली में पहली बार 100% पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक पर चलने वाली बड़ी बेस्ट बसों के बेड़े को सड़कों पर उतार दिया है. इसका परिचालन आज 17 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा.

 

हर तरीके से फायदे.

इलेक्ट्रिक बस का तोहफा दिल्ली वालों के लिए हर तरीके से फायदे का सौदा है. इस बस का किराया अमूमन अन्य यातायात सार्वजनिक साधनों के तुलना से कम है.

Switch Delhi Bus Dtc दिल्ली में कम किराया वाला Fully Electric बस आज से शुरू, 19 जगह से पकड़ सकते हैं ये बस, रूट जानिए

यह 12 मीटर लो फ्लोर की पूर्ण रूप से वातानुकूलित बसें होंगी.

इसमें दिव्यांग जनों के लिए बस पर ही रैंप लगे हुए हैं जो कि मुख्य रूप से विदेशों में सार्वजनिक परिवहन में देखने को मिलते हैं.

Image

बस में जीपीएस और लाइव ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है. इससे व्यक्ति अपने मोबाइल ऐप में अपने नजदीक आ रहे या अपने पास से दूर जा रहे अपने रूट पर के बस देख सकते हैं. मोबाइल ऐप में दिल्ली की सारी अन्य इलेक्ट्रिक बस से भी एक साथ दिखाई देंगी अतः आप अपने रूट पर केवल खड़े हो कर देख सकते हैं कि कितनी देर में आपको इलेक्ट्रिक बस आएगी.

बस में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पिंक सीट और उसके साथ ही पैनिक बटन लगाया गया है. पैनिक बटन दबाते ही अगल-बगल के आपातकालीन सेवाओं को सूचना मिल जाएगी जिसमें पुलिस विभाग और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं.

 

आज से शुरू हो जाएगा सेवा.

इलेक्ट्रिक बसों की सेवा आज दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल और श्री कैलाश गहलोत (दिल्ली परिवहन मंत्री) की उपस्थिति में डीटीसी इंद्रप्रस्थ डिपो से आज दोपहर 12:00 बजे से सेवाओं को हरी झंडी दे दी जाएंगी.

D5108 दिल्ली में कम किराया वाला Fully Electric बस आज से शुरू, 19 जगह से पकड़ सकते हैं ये बस, रूट जानिए

अभी और 5000 बस आएंगे.

इन सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से चालू किया जा रहा है और दिल्ली की सड़कों पर 5000 अलग-अलग रूटों पर पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक बस को सेवा में लाया जाएगा जिसके लिए दिल्ली सरकार पहले से ही ऑर्डर दे चुकी हैं.

 

Image

जान लीजिए पूरे मार्ग का रूट.

यह रूट कुल मिलाकर 27 किलोमीटर लंबा होगा. अब अगर रूट की बात करें तो यह

  1. इंद्रप्रस्थ डिपो से होते हुए
  2. आईटीओ
  3. एजीसीआर
  4. तिलक मार्ग
  5. मंडी हाउस
  6. बाराखंभा रोड
  7. कनॉट प्लेस
  8. जनपद
  9. राजेश पायलट मार्ग
  10. पृथ्वीराज रोड
  11. अरबिंदो मार्ग
  12. सफदरगंज
  13. रिंग रोड
  14. साउथ एक्सटेंशन
  15. आश्रम
  16. जंगपुरा
  17. इंडिया गेट
  18. हाई कोर्ट होते हुए
  19. प्रगति मैदान तक जाएगी.

यह डीटीसी की प्रोटोटाइप नई बसें हैं और जल्द ही इस बेड़े में 300 इलेक्ट्रॉनिक बसों को और शामिल किया जाएगा.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *