दिल्ली में उत्तम नगर में सुबह सुबह लगभग 10:48 पर मोहन गार्डन इलाके में गांधी चौक के पास में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें तुरंत दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रहे थे अब इस मामले में ज्यादा जानकारियां सामने आ गई हैं.
- उत्तम नगर के मोहन गार्डन इलाके के गांधी चौक पर हुआ था घटना.
- एलपीजी लीक होने से मिठाई की एक दुकान में लगी थी आग.
- आसपास की दो और दुकानें भी उसकी चपेट में आ गई थी.
- एक दुकान की उपरी मंजिल पर फंसे 3 लोगों को छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
उत्तम नगर के मोहन गार्डन इलाके में आज सुबह एलपीजी लीक होने से मिठाई की एक दुकान में आग लग गई, आस-पास की दो और दुकानें भी उसकी चपेट में आ गईं। एक दुकान की ऊपरी मंजिल पर फंसे तीन लोगों को छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया।@NBTDilli pic.twitter.com/ZuunkqV6Ss
— Prashant Soni (@PrashantSoniNBT) February 13, 2022
यह जानकारी हम आपको नवभारत टाइम्स दिल्ली के जर्नलिस्ट प्रशांत सोनी के ट्विटर हैंडल पर दिए गए जानकारी के सौजन्य से मुहैया करा पाए हैं.